Home » सोनवल के संजीत सिंह ने पीएम मोदी से मिलकर बढ़ाया जनपद गाजीपुर का मान
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सोनवल के संजीत सिंह ने पीएम मोदी से मिलकर बढ़ाया जनपद गाजीपुर का मान

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । जनपद के ग्राम सभा सोनवल निवासी संजीव कुमार सिंह और कलावती देवी के पुत्र संजीत कुमार सिंह ने जनपद का मान बढ़ाते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार स्मृति ईरानी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर वोकल फॉर लोकल मुद्दे पर चर्चा की और सदन की कार्यवाही को देखने और सुनने का अवसर भी प्राप्त किया। ज्ञातव्य हो कि संजीत कुमार सिंह “इंटर कॉलेज, सुहवल, गाजीपुर” के तेजस्वी छात्र हैं और इनका चयन मेटा और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से अमृतकाल में आयोजित अमृत जेनरेशन प्रतियोगिता में हुआ है, बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 36 छात्र – छात्राओं का चयन किया गया था। जिसमें गाजीपुर के संजीत कुमार सिंह का ही एक मात्र चयन उनकी योग्यता के कारण हुआ, संजीत ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया है । हम लोगों को संसद की कार्यवाही देखने और सुनने का मौका मिला, साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई और उन्होंने हम सभी 36 चयनित छात्र छात्राओं से बात की और अमृत काल के साथ वोकल फॉर लोकल के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, आप जब घर जाएं तो सुबह से रात तक जो भी आप चीजें इस्तेमाल करते हैं उसको सूची बद्ध करो और फिर आप देखोगे कि कितनी विदेशी चीजें हमारे घर में पहुंच गई, उसके बाद आप शॉर्ट लिस्टिंग करके उन चीजों को स्वदेशी से बदलने का प्रबंध करें। प्रधानमंत्री के साथ ऐसी सार्थक चर्चाओं के साथ हम लोग काफी उत्साहित हैं। संजीत कुमार सिंह की इस उपलब्धि से उनके माता, पिता, परिवार के साथ विद्यालय परिवार और क्षेत्र वासी भी काफी हर्षित हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा के साथ जनपद के गणमान्य लोगों ने इस विषय पर हर्ष व्यक्त करते हुए संजीत के साथ देश भर के सभी चयनित छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text