रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान-2023 के अवसर पर 14. अगस्त2023 को गाजीपुर पुलिस द्वारा कोतवाली गाजीपुर से लंका तिराहा होते हुये रेलवे स्टेशन गाजीपुर तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी एवम भारत माता का जयघोष करते हुये तिरंगा यात्रा का समापन किया गया तथा स्टेशन पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
इसके अलावा अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा परिसर को प्रकाशमान भी किया गया, तथा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।