रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। कुसुम्हींकला ग्राम सभा में स्थित अमृत सरोवर के बगल में शिलाफलकम् लगाया गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकिशुन बिंद ने बताया कि पंद्रह अगस्त को डीएम साहिबा का प्रोग्राम है चार दिनों से रात दिन लगकर साफ सफाई के साथ- साथ अमृत सरोवर को सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने पांच दिन पहले आदेश दिये था, उन्ही के आदेश का हम सभी पालन कर रहे हैं। एक सवाल पर उन्होंने बताया कि लाल बालू और एक नंबर की ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने डीएम आर्यका अखौरी से मांग किया है कि अमृत सरोवर के चारों तरफ सिड़ी बनी है अगर बारिश हो गई तो वह मिट्टी टूट जाएगी उन्होंने हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि चारों तरफ से ईंट लगाकर प्लास्टर कर दिया जाय।