रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
नगरा – नगरा गड़वार मार्ग पर स्थित आटा चक्की से गुरुवार की रात चोरों ने दो कुंटल आटा पर हाथ साफ कर दिया।चक्की मालिक को आटा चोरी की जानकारी सुबह हुई।पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।
गड़वार मार्ग स्थित शहीद गेट के पास सुरेंद्र कुमार जायसवाल की आटा चक्की है।प्रतिदिन की तरह सुरेंद्र गुरुवार को भी आटा पिसाई करने के बाद रात को दस बजे चक्की के कमरे का ताला बंद कर बगल में स्थित अपने मकान में सोने चला गया और उसका लड़का चक्की के पास आकर सो गया।रात को किसी वक्त चोर चक्की के कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और बोरे में रखा दो कुंटल आटा लेकर चले गए।पीड़ित को आटा चोरी की जानकारी सुबह हुई तो उसने डॉयल 112 को कॉल कर सूचना दी।डॉयल 112 मौके पर पहुच कर छानबीन की।पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।