अमित सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या
वन जीवों के अंग की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह की हुई गिरफ्तारी। गिरोह के 3 लोगो को पुलिस ने टाइगर के दाँत, तेंदुए के नाखून,सियार सिंघी व अन्य अवशेष के साथ किया गिरफ्तार।वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्योरो यूपी एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने की थी छापेमारी।वन्यजीव अधिनियम के तहत सभी के ऊपर हुई कार्यवाही।पकड़े गए जीवों के अवशेषों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया देहरादून के वाइल्डलाइफ फॉरेन्सिक लैब।डीएफओ सितांशु पाण्डेय का बयान-जीवो के अवशेषों को आरोपी अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे दामों मैं बेचने की फिराक में थे।अभी और की जा रही है छानबीन। पड़ोसी जनपद गोंडा से अयोध्या जीवो के असशेष बेचने आया था गिरोह।