Home » SOG बलिया व नरही पुलिस ने 5 वर्ष से अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद
Responsive Ad Your Ad Alt Text

SOG बलिया व नरही पुलिस ने 5 वर्ष से अवैध शस्त्र की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद



       *रिपोर्ट संतोष कुमार*
         स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया: पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना नरही पुलिस को मिली बड़ी सफलता
थानाध्यक्ष नरही श्री पन्नालाल काo प्रशांत सिंह काo रितेश मिश्रा व चौकी प्रभारी कोरंटाडीह उoनिo श्री उमापति गिरी मय हमराह काo पंकज यादव तथा जनपद मे अपराध एवं अपराधियो पर लगातर की जा रही कार्यवाही के क्रम मे थाना नरही में भ्रमणशील SOG प्रभारी उoनिo श्री अजय यादव काo विक्रांत सिंह काo लोकेश पाठक काo कृष्ण कुमार सिंह काo रोहित कुमार काo राकेश कुमार यादव काo अर्जुन यादव काo विनोद रघुवंशी काo विकास सिंह काo श्याम कुमार द्वारा थाना नरही पुलिस के साथ अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम वी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर गाजीपुर बलिया बॉर्डर के पास अपने थाना क्षेत्र में बॉर्डर से लगभग 200 मीटर पहले सड़क के किनारे बेरीकेटिंग लगाकर चेकिंग कर गाजीपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को एक पिठू बैग के साथ पकड़ा गया बैग में काफी मात्रा में अवैध पिस्टल मैगजीन आदि बरामद हुआ पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हसन S/O स्वO मोहम्मद आलम R/O
हबीब नगर थाना हुसैनगंज जिला सिवान राज्य बिहार उम्र करीब 36 वर्ष बताया।

चेकिंग को देखकर अभियुक्त पुलिस टीम से बचकर भागना चाहा लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया उससे भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि मेरी पीठ पर लटके पिट्ठू बैग में अवैध पिस्टल और मैगजीन काफी मात्रा में है इसके पीठ से बैग उतार कर चेक किया गया तो कल आदत 07 पिस्टल वह 05 आदत मैगजीन बरामद हुई हमसे पूछताछ में बताया कि मैं 5 वर्ष से या धंधा कर रहा हूं और अब तक काफी मात्रा में लगभग 200 से अधिक अवैध पिस्तौल सप्लाई कर चुका हूं मैं बिहार से पिस्टल लाकर अन्य जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता हूं मैं सन 2018 में अपने थाना हुसैनगंज जिला सिवान राज्य बिहार से जेल भी जा चुका हूं

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text