Home » जनपंचायत में पार्टी के नेताओं ने सुनी जनता की मन की बात
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जनपंचायत में पार्टी के नेताओं ने सुनी जनता की मन की बात

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। क्रान्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश की हर विधानसभाओं में हर सेक्टर स्तर पर जनपंचायत आयोजित की गयी। इस जनपंचायत में पार्टी के नेताओं ने जनता के मन की बात सुनी और उनकी पीड़ा और व्यथा को जानने का प्रयास किया। इसी कड़ी में कांशीराम आवास बड़ी बाग में भी जनपंचायत आयोजित हुई। इस जनपंचायत में शामिल यहां की स्थानीय निवासियों ने कांशीराम आवास की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता की चलते यह कालोनी पूरी तरह से उपेक्षित है। इस कालोनी में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। जब से कालोनी बनी है उसके बाद आज तक कभी भी न उसकी रंगाई पुताई हुई और नहीं साफ सफाई। इस कालोनी में चल रहा विधालय और क्लिनिक भी बंद कर दिया गया है। राशन मिलने वाला कन्ट्रोल भी यहां से बहुत दूर स्थानांतरित कर दिया गया है। जिससे यहां के लोग को राशन लेने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां के जर्जर तारों और खराब पड़े ट्रांसफार्मर की समस्या के साथ साथ और भी इस कालोनी में व्याप्त समस्याओं को बताने का काम निवासियों ने किया। इस जनपंचायत में शामिल समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इन‌ समस्याओं को लेकर संघर्ष करने और जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही। इस जनपंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि आज हम मोदी की तरह अपने मन की बात सुनाने नहीं आये हैं बल्कि हम आपकी व्यथा और पीड़ा को जानने तथा आपके मन‌की बात सुनने आये हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था से पूरा देश और प्रदेश जूझ रहा है।जिला उपाध्यक्ष आमिर अली ने कहा कि इस भाजपा सरकार मे गरीब का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार को आपकी बुनियादी सवालों से कुछ भी लेना-देना नहीं है। यह सरकार केवल समाज में नफ़रत पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्याधन, लैपटाप वितरण, मुफ्त सिंचाई, पढ़ाई और दवाई, 1090 महिला हेल्प लाइन, 108 व 102 समाजवादी एम्बुलेंस जैसी तमाम अखिलेश की सरकार में जनता के लिए चलायी जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा आपकी बुनियादी सवालों और जरूरतों को पूरा करने का काम किया है इसके विपरित भाजपा सरकार केवल जनता का भावनात्मक शोषण कर रही है। जनता की समस्याओं से इस सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इतनी संवेदनहीन सरकार देश और प्रदेश में कभी नहीं रही। भाजपा सरकार केवल अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का काम कर रही है। समाज का कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो इस सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली से दुखी न हो। इस जनपंचायत में पार्टी की तरफ से मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष आमिर अली, जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल, महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रीता विश्वकर्मा ,कंचन रावत, रीना यादव, अवधेश कुशवाहा,माया जायसवाल,दीपक श्रीवास्तव आदि लोग शामिल थे।इस जनपंचायत का संचालन नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text