Home » ♀अयोध्या धाम के काले राम मंदिर के पीछे बड़ी चोरी का एसएसपी राज करन नैय्यर ने किया खुलासा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

♀अयोध्या धाम के काले राम मंदिर के पीछे बड़ी चोरी का एसएसपी राज करन नैय्यर ने किया खुलासा

अमित सिंह की रिपोर्ट

तीन दिन में चोरी का खुलासा सीसीटीवी कैमरे से मिला अहम सुराग

अयोध्या

अयोध्या धाम के हनुमत सदन में हुई बड़ी चोरी का खुलासा, अयोध्या कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने किया खुलासा, 16 लाख रुपए नगद व 5 लाख का सोना बरामद, तीन चोर और चोरी का आभूषण खरीदने वाला सोनार भी गिरफ्तार, तीनों चोर व सुनार गोंडा जिले के रहने वाले, ऑपरेशन दृष्टि से खुलासे में मिला सहयोग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे कर चोर, चोर का वाहन भी सीसीटीवी कैमरे में हुए था कैद, तीन दिन के अंदर पुलिस ने किया खुलासा। अयोध्या कोतवाली के कालेराम मंदिर के पीछे हनुमत सदन का मामला। 3 अवैध असलहे भी बरामद कारतूस भी बरामद। प्रेस वार्ता में sp सिटी मधुवन सिंह, co अयोध्या sp गौतम, कोटवाल अयोध्या मनोज कुमार शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, चौकी प्रभारी लक्ष्मणघाट जगन्नाथ मणि त्रिपाठी के अलावा स्वाट टीम के मुख्य आरक्षी देवाशीष सिंह, अमित राय, आरक्षी अजीत गुप्ता, शिवम, अंकित राय, अरुण यादव, ऋषि, सचिन आदि शामिल।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text