Sunday, May 19, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशअखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मासिक बैठक हुई, सम्पन्न

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मासिक बैठक हुई, सम्पन्न

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बबेड़ी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इस मौके पर सेवानिवृत्‍त प्रधानाचार्य एवम संगठन के संरक्षक हरिद्वार यादव ने मीडिया के सवाल पर जबाब में बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. राम अवतार यादव की मृत्यु के पश्चात अप्रैल 2021 में वर्तमान महामंत्री भरत यादव को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पूर्णकालिक एक बैठक में चुना गया। जिसके उपरांत एक साल के परीक्षण काल में उनके कार्यों को देखते हुए एवं कर्तव्य निष्ठा के फल स्वरुप उनको जिला अध्यक्ष के रूप में जिला कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त किया गया। जिसकी सूचना प्रदेश कार्यकारिणी को दी गई। सूचना के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष ने भरत यादव को गाजीपुर के यादव महासभा का जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि यादव समाज की एकता और मजबूती से ही राजनीतिक हिस्‍सेदारी मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि वे महासभा की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। और यादव समाज के संगठित होने का लाभ सभी समाज और जातियों को मिलेगा। सभा का संचालन करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने जिला कार्यकारणी की मजबूती के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दिया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम विजय यादव ने कहा की संगठन के विस्तार पर विशेष रूप से जमीन से जुड़ कर कार्य करने की जरूरत है। वही जिला उपाध्यक्ष राम ज्ञान यादव ने कार्यकारिणी के विस्‍तार और नये पदा‍धिकारियों के मनोनयन पर कहा कि जल्द ही महासभा अगली बैठक में इस विषय पर कोई मजबूत निर्णय लेगी। हम लोग अब ज्‍यादा मजबूती से काम कर रहे है। और अपने समाज के प्रति जवाबदेही का भी ध्यान रख रहे हैं। बैठक की अध्‍यक्षता जिला अध्‍यक्ष भरत यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन संग्राम यादव सदर ब्लाक अध्यक्ष ने किया। इस मौके पर हरिद्वार यादव, भरत यादव, संग्राम यादव, रामज्ञान यादव, राम विजय यादव, प्रवीण कुमार यादव, मदन यादव, मंजय यादव, रामचंद्र यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, कमलेश यादव, मार्कण्डेय यादव, राम जी यादव, डा.विनोद यादव आदि सजातीय बंधुओं की उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments