रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
बलिया जनपद के नगरा – नगरा पुलिस तड़के बिना नम्बर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बाइक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक विकास यादव मय हमराह भोर में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी निवासी राकेश कुमार बिना नम्बर प्लेट की चोरी की बाइक के साथ थाना क्षेत्र के सलेमपुर चट्टी के समीप मझौवा मोड़ पर खड़ा है।मुखबीर की बातों पर विश्वास कर पुलिस टीम मझौवा मोड़ पर पहुचकर बाइक सहित चोर को दबोच लिया तथा थाने ले आई।पूछताछ में बाइक चोर ने बताया कि वह फेफना थाना क्षेत्र में बलेजी चट्टी से बाइक को चुराया था तथा पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लेट निकाल कर फेंक दिया था।बताया कि वह बाइक को बेचने के लिए देवरिया ले जा रहा था।थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ गड़वार थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हैं।