Home » उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जनपद के सभी तहसीलों में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जनपद के सभी तहसीलों में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल

स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर -राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के समन्वय से उत्तर प्रदेश राज्य के 41 जनपदों में बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज़ आज सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आज उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सभागार में माननीय सदस्य, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार, की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ (प्राधिकरण के सभागार में) एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) द्वितीय चरण की टेबलटॉप बैठक आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यएन0डी0एम0ए0 ने बताया कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश राज्य के कुछ जनपद में बाढ़ कि स्थिति है, जिनके द्वारा किये जा रहे राहत/बचाव कार्यों को मॉक एक्सरसाइज़ के दिन एन0डी0एम0ए0 द्वारा समीक्षा किया जाएगा साथ ही जिन जनपदों में अभी बाढ़ कि स्थिति नहीं है, वहाँ सम्बन्धित जिलों को अपने आपदा प्रबंधन योजना एवं बाढ़ योजना की समीक्षा में सहायता मिलेगी एवं सभी विभाग, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 तथा स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय बनाने में सहायता होगी। बाढ़ आपदा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज़ आज जनपदों में किया जाएगा एवं जनपद गाजीपुर में कुल 5 स्थानों मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पांच बाढ़ प्रभावित तहसील सदर,सैदपुर,जमानिया , मोहम्मदाबाद, सेवराई, समस्त बाढ़ प्रभावित तहसीलों में बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 9ः00 बजे से आरंभ कर दिया जाएगा जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट ईओसी को स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text