रिपोर्ट कमलेश कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाज़ीपुर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पाहपट्टी पादरिया गांव में घर में सो रही युवती को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र के पाहपट्टी पादरिया गांव में मंगलवार की रात्रि को घर में सो रही युवती उषा यादव पुत्री सोमारू यादव उम्र लगभग 21 वर्ष को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार उषा यादव मंगलवार की रात्रि को खाना खाकर घर में सोने चली गई वह अपने घर में लगे चौकी पर सो रही थी इसी बीच कमरे के अंदर जहरीला सांप घुस गया। सांप ने सो रही उषा यादव को डस लिया। सांप डसने के बाद उषा यादव जाग उठी उसने चिल्लाया तो परिजन भी आ गए इसी बीच सांप वहां से भाग निकला। परिजन आनन-फानन में युवती को लेकर अमवा के सती माई स्थान पर गए। लेकिन जब वहां कोई लाभ नहीं मिला तो वापस घर ला झाड़-फूंक कराने लगे। लेकिन मंगलवार बुधवार की शाम तक झाड़ पुर का कोई असर नहीं हुआ। मृत अवस्था में युवती को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।