Home » बलिया में चल रहे अवैध सफेद बालू खनन के खिलाफ खनन अधिकारी ने की छापेमारी व लोडर की सीज
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बलिया में चल रहे अवैध सफेद बालू खनन के खिलाफ खनन अधिकारी ने की छापेमारी व लोडर की सीज

         *रिपोर्ट संतोष कुमार*
            स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया में नरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सफेद बालू खनन के मामले में तटवर्ती इलाका हमेशा बदनाम रहा है जिला खनन अधिकारी नीतीश कुमार और नायब तहसीलदार भोला शंकर की टीम ने नरही थाना क्षेत्र के तटीय इलाकों में छापेमारी कर अवैध खनन कर जमा किए गए सफेद बालू को जप्त कर लिया इनकी इस कार्यवाही से नरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बन गई तटवर्ती इलाकों में अवैध खनन की गतिविधियों की चर्चा हमेशा बनी रहती है शाम ढलते ही खनन माफिया बड़ी मशीनों के साथ सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर गंगा की तलहटी में खनन करना शुरू कर देते हैं स्थानी निवासियों के विरोध के बाद भी यह कार्य जारी रहता है इस बीच किसी ने ट्विटर के माध्यम से शिकायत की तो बलिया प्रशासन की नींद खुली और जिला खनन अधिकारी नीतीश कुमार और नायब तहसीलदार भोला शंकर नरही थाने पहुंचे, स्थानीय थाने से पुलिस टीम को साथ लेकर क्षेत्र के पलिया खास बसंतपुर सोहाव आदि गांव का दौरा किया तो लगभग आधा दर्जन जगहों पर सफेद बालों का भंडार दिखा जिला खनन अधिकारी नीतीश कुमार ने कार्यवाही करते हुए सभी बालू की मात्रा ना कर जब कर दिया जप्त बालू को नरही थाने के सुपुर्द कर जमीन मालिक को भी तलब किया गया खनन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्तर से खनन की शिकायतें मिलने के बाद जिला अधिकारी महोदय के निर्देश में टीम बनाकर यह कार्यवाही की गई है आगे भी शिकायत मिलने पर इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी आज जब तक की गई बालू को ना रही थाने में पूर्व कर दिया गया है तथा जमीन मालिक से स्पष्टीकरण मांगा गया है सारी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी जिला खनन अधिकारी ने बताया कि नदी में पानी भर जाने के बाद सफेद भालू को ऊंचे दामों पर बेचते हैं

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text