रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – वृहद वृक्षारोपण आईएसए समाज कल्याण जन जागरण विकास संस्थान गाजीपुर द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत चौथे दिन लगातार हर घर नल के साथ-साथ एक वृक्ष लगाने के अभियान को जारी रखते हुए ग्राम पंचायत कुसमीखुर्द ब्लॉक देवकली,ग्राम पंचायत किशोहरी, ब्लॉक देवकली, और ग्राम पंचायत कोरियाडीह ब्लॉक देवकली आदि ग्राम पंचायतों में छायादार व फलदार वृक्षारोपण का कार्य कराया गया। आईएसए द्वारा ग्राम पंचायत कोरियाडीह ब्लॉक देवकली में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में महिला एवं पुरुषों के साथ संयुक्त बैठक कर और शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण का कार्य कराया गया, आईएसए सुनील यादव द्वारा वृक्षारोपण के पर्यावरणीय लाभ पर चर्चा करते हुए बताया कि वे सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताजा और शुद्ध हवा देते हैं। अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर कम किया जा सकता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बताया कि हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी, फाइबर, रबर आदि और भी बहुत कुछ प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं। पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वाहनों और उद्योगों द्वारा उत्सर्जित विभिन्न हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं। इस बैठक मे सभी ग्राम वासी उपस्थित रहे।