Home » लालगंज बाजार के पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं
Responsive Ad Your Ad Alt Text

लालगंज बाजार के पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार

लालगंज बाजार के पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं
लालगंज बाजार के पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं

बैरिया(बलिया)। मुरली छपरा ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा सोनबरसा के बहुचर्चित बाजार लालगंज है जहां लगभग हजारों लोग इस बाजार से लाभ उठाते हैं। इस बाजार के चारों तरफ से रास्ता है लेकिन बाजार के पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते हैं दुकानदार से लेकर लालगंज बाजार में रहने वाले आम नागरिक परेशान हैं हल्की सी बारिश होने पर भी इस बाजार में चारों तरफ लबालब पानी भर जाता है। निकास की व्यवस्था ना होने के कारण लालगंज बाजार के दुकानदार तथा लालगंज बाजार में आने वाले ग्राहक जिसमें पुरुष औरतें बच्चे कीचड़ और पानी में चल के इस बाजार में सामान खरीदने के लिए आते हैं। बताते चले कि दे सोनबरसा मौजा का एकमात्र सबसे बड़ा बाजार लालगंज है। लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि लालगंज बाजार की सुध लेने वाला कोई नहीं है। ग्राम प्रधान से लेकर विधायक और सांसद तक राजनीति की रोटी सेकने के लिए लालगंज बाजार के लोगों के पास तो आते हैं लेकिन जीत जाने के बाद इस बाजार की सुधि लेने कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आता है। हालात यह है की हल्की भी बारिश होने के बाद इस बाजार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो जाती है। बाजार के चारों तरफ जल का जमाव हो जाता है सड़क के दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करके बाजार के बारिश के पानी को भी रोक दिया गया हैं जिसके कारण बाजार का पानी निकल नहीं पा रहा है। यही स्थिति लालगंज बाजार के एक तरफ का है लालगज बाजार में जाने वाला एक रास्ता पुलिया के पास से है जो शिवपुर कपूर दियर बहुआरा गंगा घाट के अगल बगल के गांवों से लोग आते है लालगज के सड़क की सरकारी पुलिया को भी लोग बंद करके उसपर मकान बना लिए है जिसके कारण भी जल जमाव हो रहा है ।जल जमाव होने के कारण इस बाजार का वजूद धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर लगा हुआ है। लालगंज बाजार के लोगों द्वारा तथा व्यापारियों द्वारा कई बार इसकी सूचना स्थानीय सांसद ब्लॉक प्रमुख विधायक ग्राम प्रधान को दिया गया फिर भी किसी के द्वारा लालगंज बाजार के इस संकट को दूर नहीं किया गया। लिहाजा लालगंज के बाजार के लोग लालगंज बाजार में आने वाली जनता आज भी इस विकास के युग में अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है। यह उत्तर प्रदेश सरकार के विकास की कड़ी में एक प्रश्न चिह्न लगा हुआ कि आखिर क्या बात है कि सरकार के प्रत्येक गांव में विकास चरम सीमा पर हो रही है लेकिन लालगंज बाजार इस विकास की कड़ी से अछूता क्यों है यह बड़ा ही चिंतनीय निंदनीय विषय है। जनप्रतिनिधियों के अलावा भी यहां की जनता द्वारा कई बार सरकारी अधिकारियों को भी ज्ञापन दे दिया गया है फिर भी किसी ने लालगंज बाजार की सुधि नहीं ली जिसके चलते बाजार के लोग तथा बाजार में आने वाले ग्राहक कठिनाइयों का सामना कर रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text