Home » जल जीवन मिशन के तहत,उत्तर प्रदेश की बदल रही कहानी, हर घर पानी खुद निगरानी उदघोषों के साथ ब्लॉक सभागार में लगातार कई बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
Responsive Ad Your Ad Alt Text

जल जीवन मिशन के तहत,उत्तर प्रदेश की बदल रही कहानी, हर घर पानी खुद निगरानी उदघोषों के साथ ब्लॉक सभागार में लगातार कई बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न

रिपोर्ट कमलेश कुमार

स्वतंत्र पत्रकार विजन
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उ०प्र० सरकार द्वारा सूचिबद्ध संस्था उजाला वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा जनपद गाजीपुर के विकासखण्ड जखनियां के सभागार में आयोजित दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन/ प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतरगत कुल छः चरण सम्पन हो चुका हैं जिसमें जखनियाँ विकास खण्ड के कुल 90 ग्रामपंचायत के लगभग 1200 लोगों का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका हैं जिनको जल जीवन मिशन की जानकारी के साथ ही किट बैग भी उपलब्ध कराया जा चुका है और अब सातवें बैच का प्रशिक्षण 18 जुलाई 2023 को प्रारम्भ हुआ हैं जो 19 जुलाई को शाम 5 बजे किट वितरण के साथ ही सम्पन्न कर दिया जाएगा और पुनः हर ग्राम पंचायतों के बचे सदस्यों के अन्तिम बैच का 20 और 21 जुलाई को प्रशिक्षण समाप्त किया जाएगा जिस प्रशिक्षण की पूरी जानकारी देते हुवे टीम लीडर शिवम सिंह नें बताया कि इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है VWSC (ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति) को उनके शक्ति एवं अधिकार के प्रति जागरूक करना जिससे गाँव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और उसकी रखरखाव की पूरी जानकारी हो ,जिस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षक गोल्डी पारासर नें प्रशिक्षण की पूरी जानकारी दी और साथ में आये क्वार्डिनेटर कुलदीप यादव ,विपिन वर्मा नें रजिस्ट्रेशन व किट वितरण में भरपूर सहयोग किये जहाँ आज पहले दिन का प्रशिक्षण दोपहर के लन्च के बाद शाम 5 बजे 200 के बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया जिनको कल प्रशिक्षण के बाद किट बैग वितरण कर प्रशिक्षण सम्पन्न किया जाएगा ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text