Home » थाना रेवतीपुर, स्कार्पियो मे लदी 40 पेटी अंग्रेजी शराब छोड़ चालक फरार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

थाना रेवतीपुर, स्कार्पियो मे लदी 40 पेटी अंग्रेजी शराब छोड़ चालक फरार

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर । थाना रेवतीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल मार्गदर्शन में वांछित/वारण्टी/लूट/शातिर तथा अवैध शराब तस्करी करने वाले अपराधियो की चेकिंग के दौरान क्षेत्र मे तैनात थे कि गुप्तचर की सूचना पर चार पहिया वाहन स्कार्पियो BR01 PG 2782 द्वारा शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई, जिसपर थानाध्यक्ष मय हमराह के उक्त वाहन का पीछा किया गया जो पकड़ी टूटी पुलिया के पास जाकर बायीं तरफ गड्ढे मे गिर गई तथा वाहन चालक चालाकी से बच निकला। वाहन के करीब जाकर देखा गया तो गाड़ी मे कोई भी मौजूद नही था तथा वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे 40 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब कुल 1920 पाउच (345.6ली) कीमत करीब 230,400 रुपये बरामद हुई । मौके पर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन को 16 जनवरी को कब्जा पुलिस मे लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 03/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया तथा अज्ञात अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी/ दबिश तलाश की जा रही है।

बरामदगी-
40 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब कुल 1920 पाउच(345.6ली) बरामद हुई,चार पहिया स्कार्पियो BR01 PG 2782

बरामद करने वाली पुलिस टीम

एसओ प्रशान्त कुमार चौधरी
का0 मृदुल श्याममणि त्रिपाठी
मधुरेन्द
मृदुल श्याम मणि त्रिपाठी
ऋषिकेश गुप्त
चालक अभिषेक यादव

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text