रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को जमानियां बस स्टैंड पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने वाहन स्वामियों को हर हाल में यातायात नियमों का पालन करने को कहा साथ ही कहा कि यातायात नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम मे परिवहन विभाग के आर आई सन्तोष कुमार पटेल, रोडवेज के ए आर एम बीके पाण्डेय और यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।