रिपोर्ट-
शशिकांत जायसवाल
गाजीपुर- शहर कोतवाली के चक अब्दुल सत्तार गांव में बृहस्पतिवार को एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई जब जमीन के लिए उपजे विवाद में मां और बेटे में लाठी डंडा चलने लगा इस मारपीट में वृद्ध मां की मौत हो गई इससे परिवार में कोहराम मच गया वही गांव के लोग भी इस घटना से हैरान-परेशान रह गए मृत महिला के पति की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुनी देवी आयु 55 वर्ष के ससुर ने अपने बड़े पोते विजय को कुछ जमीन पहले ही उसके नाम लिख दिया था विजय शादीशुदा है जमुना देवी के चार अन्य बेटे भी हैं ऐसे में जमीन को लेकर आए दिन परिवार में विवाद होता रहता था जमुनी को अपने अन्य बेटो की भी चिंता लगी रहती थी ऐसे में उसका अपने बड़े बेटे से अक्सर ही विवाद होता था बृहस्पतिवार की सुबह यह विवाद काफी बढ़ गया और मां बेटे में मारपीट होने लगी इसी दौरान बेटे ने मां को डंडे से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसे लहूलुहान हालत में परिजन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए यह उपचार के दौरान घायल महिला की मौत हो गई इससे परिजनों में कोहराम मच गया वही महिला के पति शंभू बिंद सदर कोतवाली में अपने बेटे दो पोते बहू और एक ग्रामीण के खिलाफ नामजद तहरीर दिया सदर कोतवाल ने बताया कि मामला पंजीकृत किया जा चुका है जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे