जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
राम नगरी के सभी 6 हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का हुआ नामकरण। शासन ने सभी प्रवेश द्वारों के तय किए नाम,रामायण कालीन होंगे प्रवेश द्वारों के नाम,
लखनऊ हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा श्रीराम द्वार
गोरखपुर हाईवे पर बस्ती में बनने वाले प्रवेश द्वार पर का नाम होगा हनुमान द्वार
प्रयागराज हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा भरत द्वार
अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा जटायु द्वार
रायबरेली हाईवे पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा गरुण द्वार
गोंडा मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार का नाम होगा लक्ष्मण द्वार
सभी प्रवेश द्वार के पास उपलब्ध होगी यात्री सुविधाएं,प्रवेश द्वार बनाने की प्रक्रिया शुरू, रायबरेली मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए हुए पांच बैनामे, अंबेडकरनगर मार्ग पर बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए 6 किसानों से बनी सहमति।