कमलाकर मिश्र की रिर्पोट-
देवरिया -मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत बरनइ मे मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे खेल मैदान का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
बनाये जा रहे खेल मैदान की अनुमानित लागत 07 लाख के सापेक्ष कोई भुगतान नही पाया गया। चल रहे कार्य का निरीक्षण करने एवं मानक के अनुरूप कार्य कराये जाने के निर्देश दिये जाने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती कला पाण्डेय, तकनीकी सहायक विश्वनाथ गुप्ता, ग्राम रोजगार सेवक जितेन्द्र गुप्ता द्वारा कार्य स्थल पर नही जाने के कारण सम्बन्धित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। खेल मैदान के गेट में बनाये जा रहे बीम के टेढ़े पाये जाने पर दिये गये कि बनाये गेट को तत्काल सही किया जाय एवं कार्य पर लगाये गये श्रमिकों की शतप्रतिशत उपस्थिति एन०एम०एम०एस० के माध्यम से ही लिये जाने के निर्देश दिये।