Home » आईएमएस-बीएचयू के युवा संकाय डॉ. अरुण कुमार यादव को 36वें यूपीएआरओआईकॉन में ‘यंग फैकल्टी’ श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र पुरस्कार
Responsive Ad Your Ad Alt Text

आईएमएस-बीएचयू के युवा संकाय डॉ. अरुण कुमार यादव को 36वें यूपीएआरओआईकॉन में ‘यंग फैकल्टी’ श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र पुरस्कार

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्विज्ञान संस्थान (आईएमएस-बीएचयू) के रेडियोथेरेपी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार यादव ने 08–09 नवम्बर 2025 को गोरखपुर में आयोजित 36वें यूपीएआरओआईकॉन में ‘यंग फैकल्टी’ श्रेणी का बेस्ट पेपर अवॉर्ड जीता। डॉ. यादव ने गर्भाशय ग्रीवा (कार्सिनोमा सर्विक्स) कैंसर पर अपने शोध कार्य का प्रस्तुतीकरण किया, जिसे विशेषज्ञों ने उच्च नैदानिक महत्त्व और अनुसंधान गुणवत्ता के लिए सराहा।विभाग के पीजी रेज़िडेंट डॉ. दीपांजन नंदी ने भी जूनियर रेज़िडेंट (जेआर) श्रेणी में ब्रेन कैंसर पर अपने शोध-पत्र के लिए द्वितीय पुरस्कार हासिल कर संस्थान का मान बढ़ाया। विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील चौधरी, संकाय सदस्यों सहित डीन प्रो. संजय गुप्ता और निदेशक प्रो. एस. एन. संखवार ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी और इसे विभाग व संस्थान के लिए गौरव का क्षण बताया।ये उपलब्धियाँ आईएमएस-बीएचयू के रेडियोथेरेपी विभाग की शैक्षणिक उत्कृष्टता, सशक्त मार्गदर्शन संस्कृति और स्त्री-रोग तथा न्यूरो-ऑन्कोलॉजी जैसे प्रमुख कैंसर क्षेत्रों में प्रभावी शोध प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text