स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण—स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्वेता श्रीवास्तव को ब्राज़ील और कनाडा सहित BRICS देशों के केवल 20 वक्ताओं में शामिल किया गया है। वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के कार्यान्वयन पर एक अंतर्राष्ट्रीय पॉडकास्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।यह उपलब्धि उन्हें नई दिल्ली में हुए NCERT मूल्यांकन में उत्कृष्ट ग्रेड हासिल करने और महीनों की मेहनत व लगन के बाद मिली है। इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वह बताएँगी कि कैसे NEP 2020 कक्षाओं को बदल सकती है और दुनिया भर के शिक्षार्थियों को सशक्त बना सकती है।श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। उन्होंने अपने गुरुओं, सहकर्मियों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही वह इस मुकाम तक पहुँची हैं।आने वाले जनवरी 2026 में वह IIIT दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में अपने विचार साझा करेंगी। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व और शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं।
