अध्यक बब्बू और उपाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर किया
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर लोक निर्माण विभाग के ठेकदार लल्लन दुबे के विरुद्ध दर्ज कथित झूठे मुकदमे एवं उनकी गिरफ्तारी के विरोध में विद्युत ठेकदार कल्याण समिति सड़क पर उतरने को तैयार है। समिति के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई को पूर्णत: गलत और ठेकेदारों के सम्मान पर हमला बताया तथा आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।समिति के अध्यक्ष बब्बू और उपाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि लल्लन दुबे वर्षों से ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं, उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करना निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मुकदमा वापस लेकर लल्लन दुबे को न्याय नहीं मिला तो जिले के सभी ठेकदार सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे।महासचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे ठेकदार समाज की गरिमा और सुरक्षा का है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की।इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्यों में राज किशोर, राजेश शुक्ला, संजय सिंह और सतपाल यादव ने भी अपना समर्थन जताते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे सामूहिक रूप से धरना-प्रदर्शन करेंगे। सभी ने लल्लन दुबे को पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।
