Home » दशहरा व दुर्गा पूजा विसर्जन में ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग तेज – गोरखपुर के नागरिकों ने डीएम व नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

दशहरा व दुर्गा पूजा विसर्जन में ध्वनि प्रदूषण रोकने की मांग तेज – गोरखपुर के नागरिकों ने डीएम व नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर शहर के नागरिकों ने दशहरा और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर गहरी चिंता जताई है। शनिवार को नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को ज्ञापन सौंपकर डीजे और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की।नागरिकों ने ज्ञापन में कहा कि त्योहारों में अनियंत्रित डीजे और उच्च ध्वनि वाले साउंड सिस्टम से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों, बीमारों और छात्रों को गंभीर परेशानी होती है। उन्होंने प्रशासन से ध्वनि प्रदूषण रोकने के नियमों को सख्ती से लागू करने, निगरानी बढ़ाने और अनुशासन बनाए रखने की मांग की।प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि विशेष रूप से दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान तेज आवाज वाले डीजे और बैंड-बाजे को लेकर विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के बीच अक्सर विवाद और तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे हालात में शांति व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को पहले से ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और पालन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।यह ज्ञापन डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में सौंपा गया। इस अवसर पर एडवोकेट एजाज रिजवी, वार्ड संख्या 69 श्रीराम चौक से पार्षद लाली गुप्ता के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, बसंतपुर पार्षद विजेन्द्र अग्रहरि, ऋषिकेश अजय गुप्ता, हृदेश सैनी, मनीष श्रीवास्तव, राकेश, सत्यम और धनु जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।नागरिकों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम मर्यादित ध्वनि स्तर पर आयोजित कराए जाएँ, जिससे परंपरा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के बीच संतुलन बना रहे। जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text