स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। भावरकोल पुलिस टीम द्वारा माढूपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि पखनपुरा की तरफ से एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए चला आ रहा था जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करके तेजी से मुहम्मदाबाद की तरफ भागने लगा |
थानाध्य्क्ष भावरकोल द्वारा जरिये आर टी सेट सूचना देते हुए उसका पीछा करते हुए दूरभाष जरिए प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद को सूचना दी गई जो पहले से क्षेत्र में मामूर थे तथा उन्हें घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ने के लिए किया कहा गया| उक्त सूचना दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा जयनगर तिराहे के पास उक्त संदिग्ध की घेराबंदी की गई |
खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा झाड़ियो की तरफ भाग कर आड लेकर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु CHC मोहम्मदाबाद भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान उक्त बदमाश ने अपना नाम महेश चौधरी पुत्र भगवान चौधरी उम्र 26 निवासी वीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर बताया।