Home » टीवी मुक्त बनाने के लिए रसूलपुर टी शेखपुर मे किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

टीवी मुक्त बनाने के लिए रसूलपुर टी शेखपुर मे किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

जनपद गाजीपुर के रसूलपुर टी शेखपुर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य एवं बलगम परीक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ सुनील पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य रहे। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर अनावरण किया। इसी क्रम में ग्राम प्रधान कल्पना यादव के द्वारा 10 क्षय रोग मरीजों को पोषण पोटली भी दिया गया ताकि वह अपने स्वास्थ्य के लिए खान-पान का ध्यान रख सके। इस स्वास्थ्य शिविर के कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 25 क्षय रोग मरीजों को, ग्राम प्रधान रसूलपुर टी शेखपुरा कल्पना यादव के द्वारा 10 मरिज क्षय रोग अधिकारी के द्वारा 15 मरिज ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाकरपुर के अधीक्षक के द्वारा 15 मरिज को गोद लिया उनके स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने का संकल्प लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील पांडेय ने बताया कि टीवी मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । और इसी के क्रम में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के परीक्षण के साथ ही अपना बलगम जांच कराए और यदि इस बलगम में क्षय रोग से संबंधित किसी भी तरह का सिमटम मिलता है तो इनका निःशुल्क इलाज स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया जाएगा। ग्राम प्रधान कल्पना यादव ने बताया कि भारत सरकार की जो मनसा है टीवी मुक्त भारत उसी के क्रम में हम सभी ने टीवी मुक्त ग्राम पंचायत करने का लक्ष्य रखा है। और इसी लक्ष्य पर चलते हुए आज इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। जिसमें गांव की बहुत सारी महिलाओं के साथ,साथ बुजुर्गों और बच्चों ने भी स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान टीवी के परीक्षण के अलावा एचआईवी जांच, नेत्र की जांच, ब्लड प्रेशर ,शुगर, के साथ ही मौसमी बीमारी से संबंधित रोगों के जांच के साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण कराया गया है।
उन्होंने बताया कि यह अभी एक छोटा सा प्रयास है आने वाले समय में इस तरह के और भी कैंपों का आयोजन कराया जाएगा और हमारी कोशिश होगी कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति निरोग रहे। इस कार्यक्रम में एचआईवी एवं क्षय रोग विभाग के कर्मचारी के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं कार्यक्रम के आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुशवाहा, पंकज, रीमा यादव, बैजनाथ तिवारी, धीरेंद्र कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य ,शशि यादव, कमल पाल, अंकित कुशवाहा ,राजेश यादव ,पवन यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनोज कुमार सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अधिक्षक सुभाखरपुर डा अनिल कुमार,जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डीपीपी एमसी, अनुराग पाण्डेय,एस टी एस सुनील वर्मा, रविप्रकाश सिंह,एस टी एल एस संतोष कुमार, वैंकटेश शर्मा , फार्मासिस्ट सम्पूर्णानंद,रामचरण गौड़,एल टी रामप्रवेश, बृजेश कुमार, दांत चिकित्सक अभिषेक यादव,बी पी एम सुरेन्द्र यादव तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाखरपुर के समस्त कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर ( सी एच ओ) तथा अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text