स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी
के डालिम्स सनबीम स्कूल के वार्षिकोत्सव में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने डालिम्स सनबीम स्कूल में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद का स्कूल के प्रबन्धक ने भव्य स्वागत किया गया,जहां बच्चों और अभिभावकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मनोज तिवारी ने बच्चों और अभिभावकों के अनुरोध पर कई लोकप्रिय भोजपुरी गाने गाए, जिनमें बबुआ हमार डीएम होइए जिया हो बिहार के लाला और बाड़ी शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहत व शामिल थे। अपने भाषण में सांसद तिवारी ने बच्चों के भविष्य के निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया और उन्हें बच्चों के लिए समय निकालने तथा घरों में स्वाध्याय के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने नई शिक्षा नीति पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय और गायिका निशा उपाध्याय ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। रितेश पांडेय ने अपने मशहूर गाने हेलो कौन से और निशा उपाध्याय ने जोत से जोत जलाते चलो गाया जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में डीआईओएस अवध किशोर सिंह,सत्य प्रकाश त्रिपाठी,एडी बेसिक कार्यक्रम विनोद कुमार राय,और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल तरुण रुपाणी ने की। समारोह का मंच संचालन प्रियांशी चौबे ने किया और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।