स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर रामगढ़ताल क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल हिस्ट्रीशीटर सरफराज को एसओजी की टीम ने रविवार को गोरखनाथ में हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के बाद पुलिस सरफराज की तलाश कर रही थी। रविवार को गोरखनाथ क्षेत्र में पुलिस ने उसे घेर लिया,लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश में फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया,जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। छह दिसंबर को रामगढ़ ताल क्षेत्र के तारामंडल तिराहा से पहले पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें पता चला कि शाहपुर के मैसी कम्पाउंड में रहने वाले सरफराज ने अपने साथियों संग वारदात की थी। पहचान होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सरफराज अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर गोरखनाथ क्षेत्र में मौजूद है। एसओजी प्रभारी सूरज सिंह ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ उसे तुरंत घेर लिया,लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सरफराज के दाएं पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से .32 बोर की एक पिस्टल ,एक खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। घायल सरफराज को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां से डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस बदमाश के फरार साथी की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया गया। उसकी गिरफ्तारी से पेट्रोल पंप फायरिंग मामले में न्याय की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। फरार आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।