Home » पागल सियार का आतंक दर्जन लोगों को काटकर किया घायल
Responsive Ad Your Ad Alt Text

पागल सियार का आतंक दर्जन लोगों को काटकर किया घायल

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विकास पाठक की रिपोर्ट

अयोध्या /हैदरगंज
थाना क्षेत्र के सीहीपुर ग्राम सभा में पागल सियार का आतंक इस कदर व्याप्त है कि आज सुबह करीब 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच में दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया सूचना मिलते ही लोगों में कोहराम मच गया है
ग्राम सभा सीहीपुर के पूर्व प्रधान राम अनुज यादव सुबह 6:00 बजे के आसपास घर के बाहर निकले ही थे कि अचानक पागल सियार ने उनके ऊपर हमला बोल दिया और मुंह नाक को पूरी तरह से नोच डाला
वहीं दूसरी तरफ दलवा निवासी झगरू निषाद घर के बाहर अलाव ताप रहे थे अचानक पागल सियार ने उनके ऊपर हमला कर दिया और नाक और मुंह को भी नोच डाला
रचना पासवान निवासी ग्राम दहलवा के हाथ को भी काट डाला
वही दुबे के पुरवा निवासी संदीप दुबे के हाथ में भी पागल सियार ने काट लिया
आदित्य प्रजापति निवासी कुआं डांड के मुंह को भी पागल सियार ने नोच डाला
पागल सियार का आतंक ही खत्म नहीं हुआ एक के बाद एक लोगों को काटने के बाद उसरा निवासी सभापति मिश्रा के गाय व बछिया को भी काट डाला
वहीं दूसरी तरफ दूसरा निवासी हौसला प्रजापति के भैंस को भी सियार ने नहीं बक्सा इस तरह एक के बाद एक को सुबह 6 से 7 के बीच में दर्जनों लोगों को काटकर पागल सियाल ने घायल कर दिया
पागल सियार के काटने की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमवा कला ले गए जहां पर सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया।
पागल सियार के काटने से गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान राम अनुज यादव को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सीहीपुर रामप्रकाश यादव ने बताया कि घायल लोगों का इलाज करवा कर उनके घर भेज दिया गया
और इसकी सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text