आज सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी अनूप सिंह जी को समर्थन देने के लिए ट्राई एस क्लासेज के संचालक डायरेक्टर अनुराग सिंह सर जी के कोचिंग इंस्टीट्यूट पर करीब साढ़े चार सौ अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर उनका समर्थन किया।
इस अवसर पर अनूप सिंह जी ने अपने विचारों और योजनाओं को साझा किया और अधिवक्ताओं ने उनके समर्थन में अपनी बात रखी। यह समर्थन अनूप सिंह जी के महामंत्री पद की दावेदारी को सबसे मजबूत बनाता है और उनके नेतृत्व में सेंट्रल बार एसोसिएशन के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। अनूप सिंह जी की दावेदारी को अब तक का सबसे मजबूत समर्थन मिला है, जो उनकी जीत की संभावनाओं को और भी मजबूत बनाता है।