स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी अंतराष्ट्रीय हिन्दू महासभा का बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र ने किया कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर काफी चिंतित हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए भारतीय संसद से निवेदन किया कि वह हिंदुओं की रक्षा के लिए मांग करें।और भारत सरकार तुरंत कार्रवाई करें। हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष सम्पूर्णानंद पाण्डेय ने कहा कि वहां पर अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं, जहां 59 प्रतिशत हिंसा धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे है, और 69 मंदिरों और अन्य पूजा स्थलों पर अनुष्ठानों के दौरान हमले किए जा रहे हैं। कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं के खिलाफ जबरन धर्मांतरण, अपहरण और बच्चों को शिक्षा और सुरक्षित जीवन से वंचित किया जा रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों और घरों पर हमले, हिंसा और यह अत्यंत चिंताजनक है। वहां लगातार हत्या लुटपात आगजनी और अमानवीय अत्याचार की घटनाएं अनंत चिंताजनक होती जा रही है । और बांग्लादेश के अंतरिम सरकार व एजेंसियां उन्हें रोकने के बजाय मुकदर्शक बनी हुई है। संगठन से डा, सत्य प्रकाश तिवारी, एडवोकेट अरुण मिश्र, प्रदेश महासचिव चन्द्र मौली चतुर्वेदी, आनंद मिश्र, संजय भगत , राधा रमण , अविनाश आदि उपस्थित रहे।।