स्वतंत्र पत्रकार विज़न
संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण आगामी 26 दिसंबर से होगा। लिखित परीक्षा में अर्ह पाए गए करीब 1,74,316 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने हेतु वेब लिंक 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्ति तथा सूचनाओं के लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in का अवलोकन करने को कहा है। बता दें कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी, जिसकी कट ऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में अर्ह (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।