Home » वाह रे महंगाई… गरीबों के थाली से दूर हो रहा है लहसुन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

वाह रे महंगाई… गरीबों के थाली से दूर हो रहा है लहसुन

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। जिले में खाने-पीने के सामान पर फिर से महंगाई की मार पड़ना शुरू हो गई है। आटा, तेल, दाल, सब्जी, सलाद हर किसी के भाव बढ़े हुए हैं। लहसुन 400 पार पहुंच गया है। इससे आमजन और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं। असर चटनी से लेकर तड़के तक दिखाई दे रहा है। इसके अलग-अलग कारण गिनाए जा रहे हैं। प्याज के बाद अब लहसुन आंखें तरेर रहा है। अब गरीबों की चटनी पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है। चटनी के स्वाद में सबसे अहम रोल निभाने वाला लहसुन के भाव 400 रुपये किलो पार पहुंच गए हैं। यानी अब आपको लहसुन चटनी और लहसुन तड़ला को कुछ समय के लिए मेन्यू से बाहर रखना होगा। जबकि, अदरक-लहसुन के पेस्ट के बिना सब्जियों, मटन और चिकन का स्वाद भी प्रभावित होगा। बता दें नई फसल को बाजार में आने में समय लगेगा और तब तक कीमतें ऊंची रहने की उम्मीद है। दुर्भाग्य से अक्टूबर और नवंबर में बेमौसम बारिश के कारण कई हिस्सों में फसल बर्बाद हो गई।
वाह रे महंगाई,
तू कभी सोचती भी है,
तेरे आने से क्या सूूूरते हाल होता है
वो गुरुर बाप का जो हाथ फैलाना नहीं जानता
कैसे कोने में मुँह छिपा कर रोता है।
तुझे क्या पता क्या जिम्मेदारियां होती है
क्या फर्क पड़ता है तुझको
जब मायेंं भूखे बच्चोंं को पानी पिलाती है
और जार जार रोती है।
तू इतनी मगरूर क्यों है
किस अहंकार के बशीभूत हो गयी है,
ये तूूू ही तो है, या चंद हाथोंं के अधीन हो गयी है।
अब मर जाते तो बेहतर था पर
कम्बखत मौत भी आये तो कैसे,
अब तो मौत से महंंगी जमीन हो गयी है

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text