डीपीआरओ ने मौके पर पहुंचकर जमीन किया चिन्हित
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर नया साल 2025 विकास के मामले में नया आयाम स्थापित करेगा। जिला गोरखपुर के विकासखंड उरुवा के मरचा गांव और नारायणपुर को नए साल में भव्य बारात घर का निर्माण कराएगा। लोकार्पण भी साल के भीतर ही किया जाए, इसकी तैयारी भी की जा रही है। इससे ग्राम वासियों को इसका लाभ मिल सकेगा। ग्राम वासियों की ओर से इसके लिए न सिर्फ जमीन का चयन कर लिया गया है, बल्कि निर्माण के लिए प्राक्कलन भी तैयार करा लिया गया है। इसे इसी माह शासन में भेजकर स्वीकृति लेने की तैयारी में है।वहीं अब विवाह घर निर्माण के लिए प्रयास शुरू हैं। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नवंबर में शासन की ओर से विवाह घर का प्रस्ताव मांगा गया। लगभग 1 महीने से इसके लिए ग्राम वासियों की ओर से विभिन्न स्थान तय किया जा रहा था, लेकिन आज बारात घर स्थान की भूमि और बेहतर लोकेशन विभाग भी मिल सका अब इसके लिए मरचा गांव में 50 डेसिमल भूमि चिह्नित कर ली गई है। तो वही नारायणपुर ग्राम सभा में भी 50 – 80 डिसमिल जमीन चयनित किया गया।जमीन का चयन कर विभाग ने आधा काम कर लिया है। अब सिर्फ धनराशि स्वीकृत कराकर निर्माण शुरू कराना ही शेष है। इसके निर्माण का प्राक्कलन बनाने के कार्य में विभागीय अभियंता को लगा दिया गया है, जो मानचित्र निर्माण कर इसका आकार भी तय कर चुके हैं।
कम होगा शादी विवाह का खर्च विकासखंड उरुवा के मरचा और नारायणपुर में बरात घर न होने के चलते लोगों को मैरिज हाल और होटलों की बुकिंग आयोजनों के लिए करनी पड़ती है। एक दिन मैरिज हाॅल और होटलों का खर्च कम से कम एक लाख रुपये से अधिक पड़ता है। साज सज्जा का खर्च अलग खर्च करना मजबूरी होती है। बरात घर की सुविधा ग्राम वासियों में हो जाने से लोग इसे विभिन्न आयोजनों के लिए कम से कम खर्च में बुक कर सकेंगे और सुगमता पूर्वक अपने आयोजन को संपन्न करा सकेंगे।
इस अवसर पर डीपीआरओ गोरखपुर निलेश प्रताप सिंह , एडीओ पंचायत विनोद कुमार ,ग्राम पंचायत अधिकारी सदानंद ,ग्राम प्रधान मरचा हरीश त्रिपाठी उर्फ डब्लू बाबा, ग्राम प्रधान नारायणपुर संजय चंद, पुनीत चंद, मनीष यादव,भी मौके पर उपस्थित थे
3.34 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह , ने बताया कि निर्माण के लिए स्थान चयन कर लिया गया है। निर्माण का जो माडल तैयार कराया गया है आज ग्राम सभा मरचा और नारायणपुर में जमीन चयनित किया गया है।उसके हिसाब से 3.34 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। अभी एक बार और लगने वाले धनराशि पर विचार के बाद स्वीकृत के लिए शासन को भेजा जाएगा।