80 के दशक में सरदारनगर के स्टेडियम ने अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पैदा किया-एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह
उ. प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर के तत्वाधान में शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता टीपीएल-3 का शुभारंभ
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर उ. प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर के तत्वाधान में शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता (टीचर प्रीमियर लीग-3) का शुभारंभ रविवार को एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया सरदारनगर के मजीठिया क्रिकेट मैदान पर टीपीएल 3 का उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेशधर दुबे, बांसगांव के अध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा आदि थे। मुख्य अतिथि एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 80 के दशक में सरदारनगर का नाम देश के प्रतिष्ठित शहरों में जाना जाता था। लेकिन यहा के उद्योग के दम तोड़ने से यहां पर खेल की प्रतिभा समाप्त होने के कगार पर है। सरकारों को चाहिए कि इन उद्योग को पुनर्जीवित करके एक बार फिर सरदारनगर का नाम आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि अनुशासित शिक्षकों का खेल एक नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास से जड़ व्यक्ति भी विद्वान हो सकता है। हीरे को जितनी बार तराशा जाता है, उतनी ही उसमे चमक आती है। उन्होंने शिक्षकों से प्रतिदिन दो घंटे अभ्यास करने का सुझाव दिया। आज के युवा वर्ग अपने मूल खेल को भुलते जा रहे है और क्रिकेट के दीवाने होते जा रहे है। युवा वर्ग को क्रिकेट के साथ मूल खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। आज का युवा वर्ग देश के बलिदानियों को भूलता जा रहा है। वह गौरवशाली इतिहास का भी अध्ययन करें और देश के विकास में सहयोग करें। टीपीएल सीजन 3 का आयोजन ब्रह्मपुर व बांसगांव ब्लाक संयुक्त रूप से डॉक्टर गोविंद राय की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष उमेश शुक्ला के देखरेख में मुख्य आयोजक पंकज सिंह, अमरेंद्र प्रताप शाही, आनंद यादव, रितेश सिंह, निखिलेश प्रताप यादव, अनूप सिंह की कमेटी ने किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का स्वागत मुख्य आयोजक पंकज सिंह, अमरेंद्र प्रताप शाही, रितेश सिंह निखिलेश प्रताप ने माल्यार्पण किया। प्रथम मैच पाली और भरोईया के बीच सभी खिलाड़ियों से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया और टास कराकर मैच का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का संचालन आनंद यादव ब्रह्मपुर ने किया।पूरे कार्यक्रम को ऑनलाइन यूट्यूब पर तकनीकी सहायक आशुतोष गुप्ता ने लाइव किया।आयोजक मंडल के पंकज सिंह,अमरेंद्र प्रताप शाही, रितेश सिंह, आनंद यादव,निखिलेश प्रताप यादव ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दुबे, ग्राम प्रधान आमकोल दिलीप यादव, प्रधान करमहा धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, रामनवल,आनंद तिवारी, किशन निगम सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।पाली ने उद्घटान मैच जीता उद्घाटन मैच पाली व भरोहिया के बीच हुआ। जिसमें पाली की टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच कृष्ण गोपाल पांडेय को मिला। जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 53 रन बनाया और दो विकेट लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 दिसंबर को होगा। इस टूर्नामेंट में गोरखपुर जिला के 20 ब्लॉक प्रतिभा कर रहे हैं। सभी मैच 10-10 ओवर का खेला जा रहा है।