स्वतंत्र पत्रकार विजन
मालती कुर्रे
छत्तीसगढ़ बिलासपुर .संस्थान में मंथली राशन सामग्री दान एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान करके उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। इस दान प्रक्रिया में संस्थान हर महीने विभिन्न प्रकार की राशन सामग्री जैसे आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल, मसाले, नमक, चाय, और अन्य आवश्यक वस्तुएं इकट्ठा कर राधिका फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा आज सुवानी वृद्धा आश्रम में प्रदान की गई जिसमें इस सहयोग सेवा के लिए श्री प्रशांत बुधिया एवं अनुराधा बुधिया ,चंदा जाजोदिया,पूनम अग्रवाल,एवं सरिता सिंह अग्रणी रही आज इनके सहयोग से संस्था को बहुत सहयोग और संबल प्रदान हुआ
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है समाज में खाद्य असुरक्षा को कम करना और गरीब एवं वंचित और वेसहारा लोगो को जो वृद्धाश्रम में जीवन व्यतीत कर रहे है उनको राहत पहुंचाना। संस्थान यह सुनिश्चित करता है कि दान की गई सामग्री सही हाथों तक पहुंचे और उनके जीवन को बेहतर बनाए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारों जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलती है। भूख और कुपोषण के खिलाफ यह प्रयास समाज को सशक्त बनाता है। इसके अलावा, यह दान करने वालों के बीच मानवीय मूल्यों को प्रोत्साहित करता है।
संस्थान में मंथली राशन सामग्री दान कार्यक्रम एक सार्थक और प्रेरणादायक कदम है। यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि समाज में दया, सहयोग, और सामूहिक प्रयासों की भावना को भी बढ़ावा देता है। इस कार्यक्रम की सफलता दानकर्ताओं की उदारता और संस्थान की कुशल प्रबंधन प्रणाली पर निर्भर है। यदि हर कोई इस पहल में सहयोग करे, तो यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक बड़ा माध्यम बन सकता है।
सुवाड़ी आश्रम के संचालक श्याम तिवारी ने राधिका फाउंडेशन एवं संस्थान के सभी सदस्यों को हार्दिक स्वागत करते है और भविष्य में सदैव लोगों के सहयोग की कामना भी करते है जिससे जरूरत मंद को दो समय का भोजन मिल सके।एक बार पुनः राधिका फाउंडेशन के सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद