विश्व हिंदी सम्मेलन में चमकेगा भारत का सितारा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
पीएन पाण्डेय
नई दिल्ली
धराधाम इंटरनेशनल और देवनागरी उत्थान फाउन्डेशन एवम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के तत्त्वाधान में थाईलैंड प्रस्तावित पांच दिवसीय विश्व हिंदी सम्मेलन सह अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह के लिए प्राप्त सैकड़ो आवेदकों में से इन चार विभूतियों का चयन, चयन- समिति के द्वारा किया गया है जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सात देशों के प्रतिनिधिमंडल करेंगे ।
विदित हो कि डा. प्रमिला पाठक ,गीता दुबे,सीमा बनर्जी के एवम एन वी लक्ष्मी को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सम्मानित किया जाएगा।
उक्त चयन से उनके परिजनों एवम चाहने वालों ने हर्ष व्याप्त है।
सौहार्द शिरोमणि संत डा सौरभ, डा.सुनील दुबे,मिसेज एशिया यूनिवर्स डा पूजा निगम, डा नारायण यादव, डा प्रेम प्रकाश थाईलैंड, डा बी एम उवैश श्रीलंका, एडा गुईबीरती इटली, डा बैजन्ती मक्का अफ्रीका एवं डा परमिंदर सिंह आदि गणमान्यों ने शुभकामनाएं दी है।