शार्क गौरव सम्मान व अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुए हैं प्रबन्ध संपादक पी एन पांडेय
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
गोरखपुर में पत्रकार व समाजसेवी लोगों के द्वारा रविवार को दिन में 12 बजे महादेव झारखंडी में विभिन्न देशों से सम्मानित किए गए पूर्वांचल न्यूज 24,अतुल्य भारत चेतना,स्वतंत्र पत्रकार विजन समेत 8 समाचार पत्रों के प्रबंध संपादक परमानंद पांडेय (पी एन पांडेय) को पत्रकार एसोसिएशन व समाजसेवी संस्थाओं की टीम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी पूर्वांचल न्यूज 24 गोरखपुर जिला प्रभारी गिरीश नारायण शर्मा के द्वारा दिया गया।गिरीश नारायण शर्मा ने कहा कि प्रबन्ध संपादक पी एन पांडेय का सम्मान से समस्त पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल हैं पूर्व में नेपाल की सरजमीं पर शार्क गौरव सम्मान व अभी हाल ही में बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति संजय कुमार के हाथों अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुए हैं।इससे पत्रकारों में बहुत ही खुशी का माहौल है।