स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद में एचडीएफसी बैंक ने अपनी शाखा के सफल दशकीय अवधि पूर्ण करने के पश्चात् नवस्वरूप के नवनिर्मित शाखा का शुभारंभ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा किया गया. विशिष्ट अतिथि का स्वागत सत्कार बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने किया और अपने संबोधन में जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया और मोहम्दाबादवासियों का भी एचडीएफसी बैंक में विश्वास और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. अपने संबोधन में जोनल हेड ने जिलाधिकारी के दूरदर्शिता और जनपद में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की तथा आश्वस्त किया कि हमारा बैंक, जनपद के विकास में नियामक अंतर्गत जो भी संभव सहभागिता होगी वो सत्यनिष्ठा से करेगा.
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने बैंक की ग्राहक सेवा भाव और कार्यशैली को सराहा और जनहित से जुड़े कार्यों में बैंक की सहभागिता के लिए बैंक के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बैंककर्मियों में पोषित संस्कारों को सराहा. जिलाधिकारी ने बैंक को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बैंक जिस तरह अपने ग्राहकों के प्रति समर्पित है, यथाशीघ्र बैंक देश का सर्वश्रेष्ठ नंबर 1 बनेगा. गाजीपुर क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा ने शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन और गणमान्य जनों का स्वागत किया. उक्त अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक मो. सईद असकरी, निशिकांत राय, बैंककर्मी एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहें.