Home » “अंतराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024” से सम्मानित हुए जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ
Responsive Ad Your Ad Alt Text

“अंतराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024” से सम्मानित हुए जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संबाददाता

राजगीर, नालंदा,बिहार । बिहार के राजगीर में धराधाम अंतरराष्ट्रीय, गोरखपुर, दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र आजमगढ़ व गौरैया विहग फाउंडेशन नालंदा और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों से चयनित कुल 50 विभूतियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय कुमार जी, अयोध्या धाम के महंत सुधीर दास शास्त्री जी महाराज, सौहाद्र शिरोमणि संत डॉ सौरभ पांडेय, डॉ अभिषेक कुमार, कस्टम विभाग भारत सरकार के कमिश्नर डॉ. डी.आर. रेवाला आदि गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
इसी कड़ी में राजस्थान सूर्यनगरी जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ को बेबाक पत्रकारिता और समसामयिकी को शाब्दिक कलमबद्ध कर संपादकीय आलेख के रूप जनता के समक्ष रखने की कला साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्यों के लिए “मगध गौरव सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ राकेश वशिष्ठ ने आयोजन मंडल का चयन और सम्मान हेतु धन्यवाद दिया।
ज्ञात रहे निष्पक्ष पत्रकारिता और संपादकीय लेखन के क्षेत्र में डॉ राकेश वशिष्ठ को पूर्व में भी अंतराष्ट्रीय स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थानों और मंचों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है इनके द्वारा विभिन्न समसामयिकी मुद्दों पर लिखित आलेख देश के विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text