स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव
गाजीपुर। जिले के अंर्तगत समस्त विद्युत सखियों की मीटिंग अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई ।जिसमे विद्युत सखियों को बिजली बिल बनाने, मीटर रीडिंग देखने एवं भुगतान जमा कराने का प्रशिक्षण दिया गया विद्युत सखियों को ग्रामवार बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची भी प्रदान की गई है।
आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जिले में कुल 456 विद्युत सखियां है जिसमें वर्तमान में 248 विद्युत सखियों द्वारा बिजली बिल जमा कराए जा रहे है ।इस योजना के अंतर्गत पहली बार योजना के अंतर्गत नेवर पेड, लॉन्ग अनपेड जिसने भी 30.06.2024 के बाद भुगतान नहीं किया है ऐसे उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त करने पर अनुमन्य अधिभार में छूट के पश्चात जमा अधिभार का 10% प्रोत्साहन राशि जमा कराने पर उनके दिए जा रहे कमीशन के अतिरिक्त होगी जिससे विद्युत सखियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है इस योजना के अंतर्गत 1 लाख रूपये का बिल जमा कराने पर विद्युत सखियों को लगभग 3 से 4 हजार रुपए प्राप्त होंगे मीटिंग में समस्त अधिशाषी अभियंता,बिलिंग एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।