Home » वाराणसी में अमेज बैटरी इन्वर्टर ने किया ग्रैंड डीलर मीट का आयोजन।
Responsive Ad Your Ad Alt Text

वाराणसी में अमेज बैटरी इन्वर्टर ने किया ग्रैंड डीलर मीट का आयोजन।

स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार

वाराणसी। बैटरी,इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड अमेज द्वारा वाराणसी के आशापुर स्थित होटल दी मुद्रा में भव्य डीलर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमेज कंपनी के वीपी राजेश कालरा,जीएम सोलर विजेंद्र सिंह,जीएम सेल्स संजय सिंह,सीबीडी प्रदीप मिश्रा,एबीडी मनीष पांडे,डिस्ट्रीब्यूटर एमएस नीलकंठ इंटरप्राइजेश के विपिन सिंह,परमेश दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कम्पनी के वीपी राजेश कालरा ने सभी उपस्थित डीलर को संबोधित करते हुए कहा कि अमेज कम्पनी 2018 में लांच हुआ था और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली है। पिछले दो सालों में 4 लाख इनवर्टर बेच चुके है। आज अमेज ने उत्तम क्वालिटी,ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस व उचित कीमत और आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है। वही अमेज कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग,वेयरहाउस,डीजी कनेक्ट के बारे में चर्चा किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text