स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी।। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खटौरा गांव के सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह ने खंड विकास अधिकारी को अपने गांव की समस्याओं को पत्रक देकर समस्याओं के निदान की मांग की
खटौरा गांव में, कुआर बड़ागांव मार्ग पर स्थित प्राचीन चौरा माता मंदिर के पास लगा हैण्डपम्प साल भर से खराब है जिसकी सुध लेने वाले जिम्मेदार अनभिज्ञ बने हैं । मंदिर पर सुबह शाम श्रद्धालुओं की भीड़ होती है।
दलित बस्ती में हैण्डपम्प मरम्मत व जल निकासी समस्या को अवगत कराया।
तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी ने सहायक पंचायत विकास अधिकारी को निर्देशित किया मौके पर मुआयना करके नियमानुसार कार्रवाई करके कार्य कराएं। जिससे समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।