Home » माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 दिसंबर को लखनऊ में शिक्षक दिखाएंगे ताकत
Responsive Ad Your Ad Alt Text

माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 दिसंबर को लखनऊ में शिक्षक दिखाएंगे ताकत

स्वतंत्र पत्रकार विज़न
गुड्डू यादव

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में जिले से भी अधिक संख्या में शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने कहा कि प्रदेश व्यापी संघर्ष का चौथा चरण के तहत शिविर कार्यालय, शिक्षा निदेशक (मा०), पार्क रोड, लखनऊ विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। जिसमें
प्रमुख माँगो में चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 व021 को पुनः स्थापित किया जाए, तदर्थ शिक्षकों की बहाली, विनियमितीकरण एवं पूर्ण वेतन का भुगतान, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन अनुमन्य किया जाए, शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए, एनपीएस के रख-रखाव में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को समाप्त किया जाए, पुरानी पेंशन की बहाली, व्यावसायिक शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा एवं वेतन भुगतान, शिक्षकों की स्थानान्तरण नीति का सरलीकरण किया जाए, आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ, कोरोनाकाल में रोके गये भत्तों एवं अवशेषों के भुगतान सहित अन्य माँगों की पूर्ति करने के लिए शिक्षक संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहा हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text