स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
मऊ। रानीपुर आज जहां योगी सरकार में बड़े बड़े गुंडा अपराधियों पर सरकार नकेल कस भयमुक्त प्रदेश करने मे अपनें सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर रहीं हैं। वहीं बेखौफ मनबढ़ गुंडों के द्वारा एक दिसंबर की रात्रि में शिवशंकर दुबे निवासी चैनपुर पोस्ट ब्राम्हणपूरा थाना रानीपुर जनपद मऊ के परिवार के सदस्य विजय शंकर, महेन्द्र, देवशंकर, संतोष , विकास, व विशाल दुबे को शादी से दो रोज पहले तिलकोत्सव के लिए टेन्ट के सामान खलीलपुर थाना रानीपुर लानें पहुंचे विकास व विशाल दुबे को मनबढ़ गुंडो द्वारा सुनियोजित प्लानिंग के तहत हमला किया गया। किसी तरह जान बचाकर विकास द्वारा मोबाइल से सुचना अपने घर पर दिया वैसे तिलकोत्सव में इकट्ठा परिवार द्वारा 112 को सूचना के साथ सभी घटना स्थल के तरफ भागें जहां पहले से सुनियोजित प्लानिंग कर तैयार मनबढ गुंडों द्वारा एक एक कर पहूंचने वाले सभी सदस्यों को राड व नुकीले हथियारों से सर और शरीर के अन्य संवेदनशील हिस्सों पर जानलेवा हमला किया उस समय रात्रि के लगभग 8:30 बज रहें थे। सभी बुरी तरह घायलों को जिला सरकारी अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया जहां से थाना रानीपुर पुलिस द्वारा तहरीर के बाद रानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल कराया गया। क्षेत्रियलोगों द्वारा बताया गया कि इन मनबढ़ गुंडों के द्वारा पहले भी कई लोगों पर जानलेवा हमला किया जा चूका है सर्कस दबंग धनबल और प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के कारण आज तक किसी पीड़ित को न्याय नहीं मिला है।ऐसी खौफनाक मंजर से घर में शादी में जूटी महिला भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायीं है।