स्वतंत्र पत्रकार विजन
रितेश कुमार
वाराणसी के रहने वाले शिक्षक प्रदीप कुमार को राजगीर बिहार में अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय बिहार के कुलपति डाॅ० श्री संजय कुमार जी, डाॅ० डी० आर० रेवाला (आई०आर०एस०कमिश्नर महाराष्ट्र) , सौहार्द शिरोमणि डाॅ० सौरभ जी महाराज, श्री सुधीर जी महाराज अयोध्या आदि उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अर्जित उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित होने वाले चालीस विभूतियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में वाराणसी के शिक्षक प्रदीप कुमार को मगध गौरव सम्मान राजगीर बिहार से सम्मानित किया गया।