Home » अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुए हुए प्रबंध संपादक पी एन पांडेय
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुए हुए प्रबंध संपादक पी एन पांडेय

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुवे वरिष्ठ पत्रकार व संपादक पी एन पांडेय।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल महामंत्री पी एन पांडेय को धराधाम अंतर्राष्ट्रीय व एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव 2024 सम्मान मिला कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती भवन राजगीर नालंदा बिहार में 1 दिसंबर2024 को आयोजित हुआ । पी एन पांडेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान मिलना बहुत ही गौरव की बात हैं।इसके लिए धरा धाम समेत विभिन्न आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद। इसके पूर्व में भी विभिन्न सम्मान के साथ ही साथ शार्क गौरव सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है प्रबंध संपादक पी एन पांडेय जो कि वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही साथ
स्वतंत्र पत्रकार विजन,पूर्वांचल न्यूज 24, अतुल्य भारत चेतना समेत 8 समाचार पत्रों के संपादक भी हैं।ज्ञात हो कि ऊपर वर्णित संस्थानों के मुखिया सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय जी महाराज, डॉ. अभिषेक कुमार और राजीव रंजन के अगुवाई में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत वर्ष से राष्ट्र सेवा, एकता, बंधुत्व, भाईचारे, शांति, समरसता और संस्कृति रक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 असाधारण महानुभावों को सम्मानित किया गया तथा दिनांक 1 दिसंबर 2024 को राजगीर स्थित मगध के ऐतिहासिक धरोहर/विरासत को सभी लोग एक साथ अवलोकन भी हुआ एवं रात्रि में भारत भर से आए विद्वानों के साथ एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ पी एन पांडेय को अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान मिलने से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर।जैसी ही पी एन पांडेय को सम्मान मिलने की खबर उनके शुभचिंतकों में मिला उनको बधाई देने वालों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फ्रामो व फोन कॉल्स के माध्यम से बधाई व शुभकामनाए दी।जिसमे छत्तीसगढ कोरवा ,बिलासपुर
एमपी रीवा और उत्तर प्रदेश से जिला देवरिया,कुशीनगर,,
जौनपुर,अयोध्या,गोंडा, गोरखपुर ‘ संत कबीर नगर ,महाराजगंज सिद्धार्थनगर , बस्ती समेत के सभी जनपद सभी पत्रकारों ने बधाई दी।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text