Home » खुशियां बांटने से दोगुनी हो जाती हैं, अगर वक्त मिले तो दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें: शिक्षाविद् सुखबीर जाखड़
Responsive Ad Your Ad Alt Text

खुशियां बांटने से दोगुनी हो जाती हैं, अगर वक्त मिले तो दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटें: शिक्षाविद् सुखबीर जाखड़

झज्जर : जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया गांव, जिला झज्जर के 53 जरूरतमंद विद्यार्थियों व 4 महिला कर्मचारियों को आयोजित वस्त्र समर्पण सेवा कार्यक्रम में कुल 57 स्वेटर वितरण की गई I स्वेटर पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

समाजसेवी एवं शिक्षाविद् माननीय चेयरमैन सुखबीर जाखड़ ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे I अपने संबोधन में सुखबीर जाखड़ ने कहा कि खुशियां बांटने से हमेशा खुशियां बढ़ती हैं, इसलिए कोशिश करें कि अपने साथ दूसरों को भी खुश रखें जिसे खुशियां आपकी दोगुनी हो जायेगी।

सुधराणा गांव, जिला रेवाड़ी की समाजसेविका व रक्तदानी लक्ष्मी सिंह और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित मंजीत सिंह अम्बोली निवासी, प्रो. श्री हँस बैग हाउस, कोसली ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। लक्ष्मी सिंह व मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन मे कहा कि शास्त्रों व विद्वानों का भी कहना है कि मनुष्य को अपनी नेक कमाई से कुछ अंश सामाजिक कामों और जरूरतमंदों की भलाई में खर्च करना चाहिए I

माननीय पवन कुमार, मुख्याध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया गांव, जिला झज्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की I मुख्याध्यापक ने मां-मातृभूमि सेवा समिति की विद्यार्थियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण करने की अनूठी पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धनिया के प्रेरणादायक मास्टर राकेश कुमार कोसली निवासी ने मंच का बेहतरीन संचालन किया I

21 बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा, अध्यक्ष, मां-मातृभूमि सेवा समिति, वीरों की देवभूमि धारौली ने बताया कि 1. सुखबीर जाखड़, चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स 2.रक्तदानी मंजीत सिंह, प्रो. श्री हँस बैग हाउस, कोसली 3.सुधराणा गांव, जिला रेवाड़ी की रक्तदानी लक्ष्मी सिंह 4.धनिया गांव, जिला झज्जर निवासी नवीन कुमार सेक्रेटरी 5.युद्धवीर सिंह लांबा,वीरों की देवभूमि धारौली 6.समाजसेवी व रक्तदानी सागर यादव, (फिजिकल ट्रेनर ऑफ़ इंडियन नेवी) रेलवे स्टेशन कोसली 7.हरियाणा सरकार में जूनियर इंजीनियर अजय मलिक, खानपुर कलां, सोनीपत 8.कोसली रेलवे स्टेशन में नाहड रोड पर ‘सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर’ प्रो. सोनू कुमार धारौली 9. प्रेमसुख कुमार, प्रो.,बिट्टू स्कूल ड्रेस, कोसली 10.रक्तदानी नितेश भौरिया, प्रो.अर्बन युवा रेडीमेड स्टोर, कोसली में कपड़ों की मशहूर दुकान 11.रक्तदानी मास्टर रोहित यादव, कोसली 12.शिक्षाविद व रक्तदानी मास्टर पवन कुमार, गांव धनीरवास झज्जर निवासी 13. पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत रक्तदानी धर्मपाल बेरीवाल तुम्बाहेडी निवासी 14.फौजी महेश कुमार रक्तदानी, धारोली निवासी 15.समाजसेवी व शिक्षाविद मास्टर सतीश यादव, भाकली निवासी 16.पोस्ट ऑफिस में पीए पद पर कार्यरत रक्तदानी अमित कुमार मुबारिकपुर, झज्जर निवासी 17.कुलवेन्द्र सिंह यादव, गांव मुमताजपुर, जिला रेवाड़ी आदि समाजसेवियों व शिक्षाविदों ने अपनी ईमानदारी से कमाया नेक धन से कार्यक्रम के सफल आयोजन मे सहयोग दिया ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text