आनाहत-24 महोत्सव के तहत खेल गतवधियााँ “आगाज़” का आयोजन शुरू हुआ
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने एम्स गोरखपुर परिसर का दौरा किया और विद्यार्थियों को प्रेरित किय डॉ. गौरव ग्रोवर स्वयं क्रिकेट खेला और एम्स और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के खिलाडियों से हाथ मिला कर उनको शुभकामनाएं दी। वह छात्रों के मध्य रहकर बेहद खुश थे और उन्होंने अपनी खेलों के प्रति रूचि और अनुभव साझा किया। डॉ.ग्रोवर ने छात्रों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थय के महत्व को समझाते हुए खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की खेल न के वल शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं,बल्कि यह जीवन में अनुशासन,टीम भावना और नेतृत्व कौशल भी सिखाते हैं।यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें एम्स गोरखपुर ने सुपर ओवर में जीत हासिल की।
“आगाज़” के इस खेल आयोजन ने मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को एक साथ लाने,आपसी सहयोग और उत्साह को बढावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के अंदर खेलों के प्रति रूचि विकसित करना है।इस अवसर पर एम्स गोरखपुर के डीन डॉ.महिमा मित्तल,डीन स्टूडेंट्स ऑफिस डॉ.शिखा सेठ, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय भारती,डिप्टी डायरेक्टर श्री अरुण कुमार स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ नवनीत,डॉ मुकुल,डॉ आशीष, डॉ मनोज मौजूद रहे।इसी के साथ सामाजिक सांस्कृतिक उत्सव अहित के दौरान सभी तरह की प्रतिस्पर्धाओं और रंगारंग कार्यक्रमो के अतिरिक्त MBBS और नर्सिंग के छात्रों ने एम्स परिसर में स्वत्छता थीम को ले कर बाह्य रोगी विभाग में छात्रों नुक्कड़ नाटक के द्वारा मरीजों को साफ़ सफाई के लिए जागरूक किया और पौधा रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का कार्यक्रम भी किया ।